जीवन मे सफलता अनिवार्य है । सफलता के इन सूत्रों का प्रतिपादन करने के लिए एक कार्य शाला का आयोजन स्थानीय अजन्ता पेलेस स्थित सभाग्रह मे किया गया । अश्विनी कुमार ने वक्ता संबोधन देकर बताया की अपने उद्देश्य को किस रीती से तथा किन आवश्यक तत्वों के जरिये पूरा किया जा सकता है । आत्मविश्वास सफलता की पहली जरूरत है । कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष सुशील गोरेचा ने अतिथि स्वागत तथा स्वागत उदबोधन दिया । अखिलेश गुप्ता, पी के जैन, के एल जैन, हीरालाल डांगी , बालकृष्ण राठोर, हरजीत चावला , अमृत माण्डोत उपस्थित थे । अंत मे आभार प्रदर्शन राजेश जैन ने किया । यह कार्यक्रम तीन दिन चला और शहर के कई विद्यार्थी लाभान्वित हुए । दिनांक २४ से २७ तक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमे रोटरी परिवार के २६ सदस्यों ने तकनिकी शिक्षा ग्रहण की ।
सोमवार, 31 अगस्त 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें