बुधवार, 12 अगस्त 2009

बढेगा रक्त का कण लाल , होगा देश का नौनिहाल खुशहाल : ८ अगस्त


शरीर मे रक्त का बड़ा महत्त्व है । रक्त मे मौजूद लाल कण शरीर को सुद्रढ़ बनाते हैं । आदिवासी अंचलों के स्कूली छात्रों मे हिमोग्लोबिन और लाल रक्त कण घटे हुए पाये गए हैं । माता पिता और शासन को इसकी चिंता है। वे लगातार आयरन की गोलियाँ बांटे रहे हैं । मगर जबसे श्री सेवा संस्थान ने अपने हाथों मे बागडोर ली है , आयरन की गोलियाँ बच्चे ठीक प्रकार की निगरानी मे खा रहे हैं । रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा इस शिविर मे अपनी सेवाए दे कर बच्चों के रक्त परीक्षण के साथ ग्रुप का परिचय देना आसान बनाया । डॉ लीला जोशी , डॉ अनुराधा गोखले , डॉ सुनीता वाधवानी , डॉ गायत्री तिवारी , एबल थॉमस , विकास चोरसिया , मनीष कोगे , प्रियंका शर्मा , निर्मला जैन , अन्नपूर्णा पाठक,शबाना जीवाखान, सुधाकर करकरे, जगत नारायण व्यास , सूरज प्रकाश गुप्ता, अरविन्द देव ने चिकित्सकीय सेवाए प्रदान कर बच्चों को दवा की गोलिया खिलाई तथा रक्त का सेम्पल लिया । रोटरी सेन्ट्रल अध्यक्ष सुशील गोरेचा , चेयरमैन ३एच राजेश घोटीकर , क्लब सविस चेयरमैन अशोक पिपाडा, मेम्बरशिप चेयरमैन अशोक गंगवाल , निवृत्त अध्यक्ष यशवंत पावेचा , पूर्व सचीव विनोद मूणत तथा क्लब सचीव राजेश जैन ने इस अवसर पर छात्रों को बिस्कीट के पैकेट देकर उत्साह बढाया । रक्त दान का अपना महत्त्व है किंतु रक्त मे उपस्थित कणों की मात्रा भरपूर रहे इसकी व्यवस्था देकर खून बढाना और देश के नौनिहालों को मजबूत बनाना लक्षीत किया जाना रतलाम जिले मे ही सम्भव हो सका है । अपनी सेवाओं मे श्री सेवा संस्थान ने रोटरी को शामिल कर इस आन्दोलन को गति दी है। उम्मीद है अन्य क्लब भी इस रोचक स्वास्थ्य वर्धन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ................

कोई टिप्पणी नहीं: