मंगलवार, 22 जुलाई 2008

एक नया स्टेडियम फीफा के लिए







राजेश घोटीकर


डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ०८-०९


स्पोर्ट्स प्रमोशन (यूथ सर्विस)

सोमवार, 14 जुलाई 2008

नया प्रतिनिधित्व सत्र २००८ २००९ के लिए

औपचारिक पदभार प्रदान करने हेतु कार्यक्रम २० जुलाई २००८ को स्थानीय रोटरी सभागृह में।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्म विभूषण सम्मानित प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती मेहरुन्निसा परवेज़ हैं।विशेष आतिथ्य प्रबंधन गुरु श्री विजय सिंह का रहेगा।
पदभार अध्यक्ष २००७-२००८ अशोक गंगवाल द्वारा कालर प्रदान कर किया जाएगा।
मृत्यु पश्चात देहदान की घोषणा सत्र २००८-२००९ के नवागत अध्यक्ष यशवंत पावेचा के पिताश्री ने की है , उनका सम्मान इस समारोह में क्लब द्वारा किया जाएगा।
शिक्षा सत्र २००७-२००८ मे प्रदेश में नगर का गौरव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान एवं शासकीय शालाओं को जरूरी सुविधा प्रदान किया जाना कार्यक्रम में शामिल रहेगा।

गुरुवार, 10 जुलाई 2008

क्लब का प्रतिनिधित्व शुरूआत से



क्रमानुसार अध्यक्ष
यशवंत पावेचा २००८-०९,
अशोक गंगवाल २००७-०८,
राजेश घोटीकर २००६-०७,
वीरेन्द्र सखलेचा २००५-०६,
अशोक डांगी २००४-०५ ,
हरजीत चावला २००३-०४,
प्रो मनोहर जैन १९-१९ ,
बाबूलाल सेठिया १९-१९ ,
विजेंद्र गादिया ,
शब्बीर डासन १९८९-९०,
अनिल झालानी १९८७-88






शनिवार, 5 जुलाई 2008

मण्डल पुरूस्कार हासिल हुए

रोटरी मण्डल ३०४० ने सत्र 0७-0८ के सेवा कार्यो के लिए क्लबों को पुरूस्कृत किया ।
मण्डल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन रोटरी क्लब इंदौर ग्रैंड द्वारा मंडलाध्यक्ष के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसमे क्लब को आर आई प्रेसिडेंशियल साईंटेशन , आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस अवार्ड फॉर प्रेजिडेंट, डी जी साईंटेशन तथा लगातार दूसरी बार बेस्ट प्रिसर्व प्लेनेट अर्थ प्रोजेक्ट अवार्ड हासिल हुए । नए रोटरेक्ट गठन का अवार्ड तथा सदस्यता वृद्धि का अवार्ड प्राप्त होना शेष रहा।

शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

हवा से बिजली ऐसे............








भूख से लडाई


भूख से हमारी लड़ाई पुरानी है ।
विश्व में गरीबी हटाने के प्रयासों को
सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों के माध्यम से लड़ा जा रहा है।
तनिक शामिल तो होइए ना ।

बुधवार, 2 जुलाई 2008

नया सत्र प्रारंभ

रोटरी का नया सत्र प्रारंभ हुआ। रोटरी मंडल ३०४० के मंडलाध्यक्ष रोटे आलोक बिल्लोरे, रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल के अध्यक्ष के रूप मे यशवंत पावेचा , सचिव विनोद मूणत , कोषाध्यक्ष मुकेश घोटा , उपाध्यक्ष सुशील गोरेचा , अखिलेश गुप्ता , सह सचिव राजेंद्र दख , सभा सचेतक पंकज बिलाला ने कार्यकाल प्रारंभ किया।