15 अगस्त को सुबह इकट्ठे होकर शहर से ८ किलोमीटर दूर जड़वासाखुर्द गाँव के लिए प्रस्थित हुए ।
ग्रामीण क्षेत्र की इस शाला को हमने अपने प्रयासों से १० सेट फर्नीचर दिया ।
यह फर्नीचर ग्रामीण विधायक लक्ष्मी देवी खराड़ीके आथिथ्य मे हमने स्कुल के प्राचार्य को सौंपा ।
शिक्षा के क्लब चेयरमेन मनोहर जैन ने सम्पूर्ण प्रकल्प के बारे मे विस्तार से बताया ।
यह २४ वां फर्नीचर प्रकल्प है, हम पेयजल के लिए भी काम करते हैं और शुद्ध पेयजल छात्रों को मिले इसकी चिंता भी करते हैं ।
३ एच चेयरमेन राजेश घोटीकर ने रक्त की कमी को दूर करने वाले प्रकल्प के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।
अध्यक्ष सुशील गोरेचा ने स्वतन्त्रता दिवस की बधाइयां दी जबकि मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी ने १५००० रुपये इस स्कुल को प्रदान कर बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर देने को कहा जो क्लब के माध्यमसे दिया जाएगा ।
क्लब सदस्य हीरालाल डांगी ने फर्नीचर दिए जाने हेतु अपने हाथ खोले।
संचालन राजेश जैन ने किया और दाल बाफले का भोजन पाकर हम सभी वापस लौटे