विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह मे मनाया जाता है । रोटरी मंडल ३०४० ने इस सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश अपने क्लबों को दिए थे ।
वन महोत्सव के रूप मे पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम रोटरी अन्तरराष्ट्रीय के प्रीज़र्व प्लेनेट अर्थ प्रोग्राम के तहत आयोजित किए जा रहे हैं । उक्त जानकारी रोटरी मंडल ३०४० के ग्लोबल वार्मिंग अवेयरनेस चेयरमेन रोटे राजेश घोटीकर ने दी ।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के साथ मिलकर विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली द्वारा प्रेषित विजुअल स्लाईड का प्रदर्शन स्थानीय जन चेतना परिषद् द्वारा संचालित मूक बधीर विद्यालय मे जाकर किया । वन्य पशुओं , ग्राम्य पशुओं , नेचर एवं विभिन्न पक्षियों के रंगीन चित्र देखकर तथा विभिन्न पशु पक्षियों के मुखौटे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे । अशोक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम मे उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष सुशील गोरेचा ने बताया की क्लब द्वारा विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के दौरान अनुदेषित कार्यक्रम वन महोत्सव एवं वन्यजीव संरक्षण के उद्देश्य को लेकर आयोजित किए गए है। ग्रामीणक्षेत्रों के विद्यालयों मे पढ़ रहे छात्रो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यवस्था दी जाना इसी पर्यावरण प्रकल्प का हिस्सा है।
कार्यक्रम मे क्लब पदाधिकारी, सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय परिवार के प्रधान अध्यापक सतीश तिवारी, शशिकुमार सिंह, उषा तिवारी, रेखा देवदा, नीना केन्दाले, सुचेता चंदेले, पूर्वा, स्मृति, पुष्पा, संध्या तथा अशोक विद्यालय की निर्मला, सीमा, वीणा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रोटे राजेश जैन ने किया।
शासकीय महाविद्यालय मे रोटे मिलिंद डांगे द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।
चित्र कला प्रतियोगिता ११ को रोटे यशवंत पावेचा ने वन्य जीव संरक्षण के पुनीत उद्देश्य पर मंडल द्वारा अनुदेशीत चित्र कला प्रतियोगिया की जानकारी देते हुवे बताया की विभिन्न कक्षाओं मे पढ़ रहे छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी सभागृह मे दिनांक ११ अक्तूबर को प्रातः ९ बजे से आयोजित किया गया है ।