रविवार, 1 नवंबर 2009

मध्यप्रदेश निर्माण दिवस के संकल्पों मे चाहत

जल संधारण

प्रदुषण निवारण
संकल्पित हों !

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

शुभ दीपावली




आपको शुभ कामनाएं
हर हाल मे

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2009

रोटरी ने मनाया विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह

विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह मे मनाया जाता है । रोटरी मंडल ३०४० ने इस सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश अपने क्लबों को दिए थे ।
वन महोत्सव के रूप मे पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम रोटरी अन्तरराष्ट्रीय के प्रीज़र्व प्लेनेट अर्थ प्रोग्राम के तहत आयोजित किए जा रहे हैं । उक्त जानकारी रोटरी मंडल ३०४० के ग्लोबल वार्मिंग अवेयरनेस चेयरमेन रोटे राजेश घोटीकर ने दी ।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने बर्ड्स वाचिंग ग्रुप के साथ मिलकर विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के अवसर पर सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली द्वारा प्रेषित विजुअल स्लाईड का प्रदर्शन स्थानीय जन चेतना परिषद् द्वारा संचालित मूक बधीर विद्यालय मे जाकर किया । वन्य पशुओं , ग्राम्य पशुओं , नेचर एवं विभिन्न पक्षियों के रंगीन चित्र देखकर तथा विभिन्न पशु पक्षियों के मुखौटे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे । अशोक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम मे उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष सुशील गोरेचा ने बताया की क्लब द्वारा विश्व वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के दौरान अनुदेषित कार्यक्रम वन महोत्सव एवं वन्यजीव संरक्षण के उद्देश्य को लेकर आयोजित किए गए है। ग्रामीणक्षेत्रों के विद्यालयों मे पढ़ रहे छात्रो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यवस्था दी जाना इसी पर्यावरण प्रकल्प का हिस्सा है।
कार्यक्रम मे क्लब पदाधिकारी, सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय परिवार के प्रधान अध्यापक सतीश तिवारी, शशिकुमार सिंह, उषा तिवारी, रेखा देवदा, नीना केन्दाले, सुचेता चंदेले, पूर्वा, स्मृति, पुष्पा, संध्या तथा अशोक विद्यालय की निर्मला, सीमा, वीणा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रोटे राजेश जैन ने किया।

शासकीय महाविद्यालय मे रोटे मिलिंद डांगे द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।

चित्र कला प्रतियोगिता ११ को
रोटे यशवंत पावेचा ने वन्य जीव संरक्षण के पुनीत उद्देश्य पर मंडल द्वारा अनुदेशीत चित्र कला प्रतियोगिया की जानकारी देते हुवे बताया की विभिन्न कक्षाओं मे पढ़ रहे छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी सभागृह मे दिनांक ११ अक्तूबर को प्रातः ९ बजे से आयोजित किया गया है ।

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

सोमवार, 31 अगस्त 2009

प्राक्रतिक भ्रमण पर सदस्य पहुंचे


२२ अगस्त २००९ को ईसरथूनी मे प्राक्रतिक झरने का आनंद लेने क्लब सदस्य जा पहुंचे ।

मौसम का लुत्फ़ और भुट्टे के मजे सदस्यों ने उठाये ।

वृक्षारोपण शीतलधाम तीर्थ पर : ११ अगस्त



Digamber Jain saint balachary shri 108 shri yogindra sagar ji maharaj creating sheetal dham teerth at ratlam district.
rotary club ratlam central members visited to sapling plantation here.
balachary gifted a tree to club president susheel gorecha.
balachary adressed a meeting here and told " save yourself by killing , keep the earth with tree filling"

पारिवारिक साहचर्य कार्यक्रम ९ अगस्त

पारिवारिक साहचर्य कार्यक्रम का आयोजन धोलावड मे आयोजित हुआ । यहाँ सभी ने भोजन ,भुट्टे , कचोरी पोहे का आनद लिया । सवेरे बस द्वारा प्रस्थान अशोक जी पिपाड़ा के निवास स्थान से किया गया । कई खेल प्रतियोगिताओं के अलावा झरने मे नहाने का आनंद भी लिया गया ।



पूर्व अध्यक्ष जी के सुपुत्र अनमोल का जन्मदिन ४ अगस्त ऐसे मना

पूर्व अध्यक्ष यशवंत पावेचा ने क्लब के माध्यम से त्रिवेणी रोड स्थित बकराशाला मे प्रातः ७:30 बजे २४० पशुओं के लिए चारा तथा ११ बजे सिलावाटों का वास स्थित अन्नक्षेत्र के वृद्ध जनों को भोजन कराया । अनमोल के जन्म दिवस के अवसर को क्लब द्वारा मनाये जाने का यह पहला अवसर था जिसमे अनमोल को उपहार प्रदान किया गया तथा जीव दया के निमित्त बनाए गए बकराशाला को पशु चारा उपलब्ध कराया गया ।

सेमीनार ऑन सक्सेस मन्त्र : २२ अगस्त


जीवन मे सफलता अनिवार्य है । सफलता के इन सूत्रों का प्रतिपादन करने के लिए एक कार्य शाला का आयोजन स्थानीय अजन्ता पेलेस स्थित सभाग्रह मे किया गया । अश्विनी कुमार ने वक्ता संबोधन देकर बताया की अपने उद्देश्य को किस रीती से तथा किन आवश्यक तत्वों के जरिये पूरा किया जा सकता है । आत्मविश्वास सफलता की पहली जरूरत है । कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष सुशील गोरेचा ने अतिथि स्वागत तथा स्वागत उदबोधन दिया । अखिलेश गुप्ता, पी के जैन, के एल जैन, हीरालाल डांगी , बालकृष्ण राठोर, हरजीत चावला , अमृत माण्डोत उपस्थित थे । अंत मे आभार प्रदर्शन राजेश जैन ने किया । यह कार्यक्रम तीन दिन चला और शहर के कई विद्यार्थी लाभान्वित हुए । दिनांक २४ से २७ तक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमे रोटरी परिवार के २६ सदस्यों ने तकनिकी शिक्षा ग्रहण की ।

क्लब के दल ने की गणेश आरती


समीपस्थ ग्राम इसरथुनी मे गणेशजी का मन्दिर निर्माण कार्य जारी है । गणेशोत्सव के अवसर पर यहाँ १३ दिवसीय अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया । पहले दिन की आरती मे क्लब के अध्यक्ष सुशील गोरेचा , क्लब सर्विस चेयरमेन अशोक पिपाड़ा का जन्मदिवस भी मनाया गया यहाँ क्लब सचीव राजेश जैन , राजेश घोटीकर, राजेंद्र गादिया , यशवंत पावेचा ने आरती का लाभ लिया ।

अन्तरराष्ट्रीय युवा विनिमय दल का स्वागत : १५ अगस्त



इंदौर से मलेशिया को रवाना हुई अन्तरराष्ट्रीय युवा विनिमय की टीम का स्वागत रतलाम रेलवे स्टेशन पर किया गया । दल के प्रभारी रोटे सुधीन्द्र शर्मा ने उनके स्वागत एवं स्वल्पाहार के प्रति खुशी प्रकट की । मलेशिया जा रहे दल मे इतिशा पिपादा , निकिता गुप्ता, समुद्र गुप्ता, यश पारीख , सौरभ नौहाल तथा सार्थक नंदी शामिल हुए हैं । इस दल को विदाई इंदौर मे मंडलाध्यक्ष रोते ललित श्रीमाल की उपस्थिति मे दी गई । रतलाम स्टेशन पर स्वागत करने पहुंचे क्लब सदस्यों मे रोटे सुशील गोरेचा, राजेश जैन , अशोक पिपाड़ा, राजेश घोटीकर शामिल थे

शनिवार, 22 अगस्त 2009

ट्री गार्ड प्रदान एवं पोस्टर विमोचित

परम पूज्य संत बालाचार्य योगीन्द्रसागर जी महाराज यहाँ चातुर्मास के लिए विराजित हैं । उनके द्वारा शीतल धाम तीर्थ का निर्माण किया जा रहा है । यहाँ लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड प्रदान किए गए । क्लब सदस्य श्री पि के जैन ने ये ट्री गार्ड अपने परिजनों की याद मे यहाँ दिए । पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे तथा नगर विधयक पारस सखलेचा की उपस्थिति मे उक्त कार्यक्रम शीतल धाम तीर्थ मे आयोजित हुआ ।

पब्लिक इमेज के लिए महाराज जी के वचनों का पोस्टर इस अवसर पर महाराज श्री ने विमोचित भी किया ।

एक नजर पोस्टर पर भी डाले

शनिवार, 15 अगस्त 2009

हमने मनाया स्वतन्त्रता दिवस ऐसे

15 अगस्त को सुबह इकट्ठे होकर शहर से ८ किलोमीटर दूर जड़वासाखुर्द गाँव के लिए प्रस्थित हुए ।
ग्रामीण क्षेत्र की इस शाला को हमने अपने प्रयासों से १० सेट फर्नीचर दिया ।

यह फर्नीचर ग्रामीण विधायक लक्ष्मी देवी खराड़ीके आथिथ्य मे हमने स्कुल के प्राचार्य को सौंपा ।
शिक्षा के क्लब चेयरमेन मनोहर जैन ने सम्पूर्ण प्रकल्प के बारे मे विस्तार से बताया ।
यह २४ वां फर्नीचर प्रकल्प है, हम पेयजल के लिए भी काम करते हैं और शुद्ध पेयजल छात्रों को मिले इसकी चिंता भी करते हैं ।
३ एच चेयरमेन राजेश घोटीकर ने रक्त की कमी को दूर करने वाले प्रकल्प के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।
अध्यक्ष सुशील गोरेचा ने स्वतन्त्रता दिवस की बधाइयां दी जबकि मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी ने १५००० रुपये इस स्कुल को प्रदान कर बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर देने को कहा जो क्लब के माध्यमसे दिया जाएगा ।
क्लब सदस्य हीरालाल डांगी ने फर्नीचर दिए जाने हेतु अपने हाथ खोले।
संचालन राजेश जैन ने किया और दाल बाफले का भोजन पाकर हम सभी वापस लौटे

बुधवार, 12 अगस्त 2009

बढेगा रक्त का कण लाल , होगा देश का नौनिहाल खुशहाल : ८ अगस्त


शरीर मे रक्त का बड़ा महत्त्व है । रक्त मे मौजूद लाल कण शरीर को सुद्रढ़ बनाते हैं । आदिवासी अंचलों के स्कूली छात्रों मे हिमोग्लोबिन और लाल रक्त कण घटे हुए पाये गए हैं । माता पिता और शासन को इसकी चिंता है। वे लगातार आयरन की गोलियाँ बांटे रहे हैं । मगर जबसे श्री सेवा संस्थान ने अपने हाथों मे बागडोर ली है , आयरन की गोलियाँ बच्चे ठीक प्रकार की निगरानी मे खा रहे हैं । रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा इस शिविर मे अपनी सेवाए दे कर बच्चों के रक्त परीक्षण के साथ ग्रुप का परिचय देना आसान बनाया । डॉ लीला जोशी , डॉ अनुराधा गोखले , डॉ सुनीता वाधवानी , डॉ गायत्री तिवारी , एबल थॉमस , विकास चोरसिया , मनीष कोगे , प्रियंका शर्मा , निर्मला जैन , अन्नपूर्णा पाठक,शबाना जीवाखान, सुधाकर करकरे, जगत नारायण व्यास , सूरज प्रकाश गुप्ता, अरविन्द देव ने चिकित्सकीय सेवाए प्रदान कर बच्चों को दवा की गोलिया खिलाई तथा रक्त का सेम्पल लिया । रोटरी सेन्ट्रल अध्यक्ष सुशील गोरेचा , चेयरमैन ३एच राजेश घोटीकर , क्लब सविस चेयरमैन अशोक पिपाडा, मेम्बरशिप चेयरमैन अशोक गंगवाल , निवृत्त अध्यक्ष यशवंत पावेचा , पूर्व सचीव विनोद मूणत तथा क्लब सचीव राजेश जैन ने इस अवसर पर छात्रों को बिस्कीट के पैकेट देकर उत्साह बढाया । रक्त दान का अपना महत्त्व है किंतु रक्त मे उपस्थित कणों की मात्रा भरपूर रहे इसकी व्यवस्था देकर खून बढाना और देश के नौनिहालों को मजबूत बनाना लक्षीत किया जाना रतलाम जिले मे ही सम्भव हो सका है । अपनी सेवाओं मे श्री सेवा संस्थान ने रोटरी को शामिल कर इस आन्दोलन को गति दी है। उम्मीद है अन्य क्लब भी इस रोचक स्वास्थ्य वर्धन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ................

सोमवार, 20 जुलाई 2009

club awarded for services

R I Presidencial Citation
D G Citation
Preserve Planet Earth Award : continued for its environmental Efforts
Out Standing President : Rt Yashwant Pavecha
Out Standing Secretary : Rt Vinod Munat

सोमवार, 12 जनवरी 2009

रोटरी अधिवेशन २००९

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे रोटरी मंडल ३०४० का २५ वां अधिवेशन संपन्न हुआ । मंडल अधिवेशन के अतिथि महामहिम राज्यपाल डॉ बलराम जाखड , के पी एस गिल , रजत शर्मा एवं रोटरी डाईरेक्टर अशोक महाजन थे। दो दिवसीय इस अधिवेशन मे अन्तर राष्ट्रीय अनुदेशों , मंडल सम्बंधित कानूनी प्रस्तावों, मनोरजन एवं २०११-२०१२ के मंडलाध्यक्ष के चुनाव आदि कार्यक्रम संपन्न हुए । चुनावी प्रक्रिया मे भाग लेने का तथा वोट गिनती मे क्लब उम्मीदवार के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित होने का अवसर मुझे मिला था जो नया अनुभव रहा ।
श्री गिल का संबोधन आतंकवाद से जुड़ा था और पहली बार इस विषय पर मंडल मे कोई वक्ता संभाषण का यह आयोजन था। २६/११ के बाद हुए इस आयोजन के प्रति अच्छा रुझान देखने मे आया ।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2009

नव वर्ष अभिनन्दन

हिजरी
मिसरी
इसवी
के
नव वर्ष
की
सभी को
हार्दिक शुभ कामनाएं


नए साल मे सींचे
नित नए प्रकल्प