गुरुवार, 25 नवंबर 2010

नवजात हिप्पो की मौत से उपजे चंद सवाल


जनम से कुछ ही मिनटों पश्चात लिया गया नंदा एवं नवजात का फोटोग्राफ

कल खबर पढ़ी की हिप्पो ने इन्दोर चिड़ियाघर में एक शावक को जन्म दिया है । सुनकर ख़ुशी हुई ही थी कि अगले ही दिन यह पढ़ा कि यह नवजात बच्चा माँ के पैरों तले रौंदा गया । समाचार में लिखा गया कि माँ घांस खाते वक्त बच्चे का ध्यान नहीं रख सकी । फिर जब चिड़ियाघर कि कार्य प्रणाली पर रूमनी घोष से चर्चा हुई तो मेरा स्टेंड था कि जनम के के बाद कुछ दिन तक माँ और शिशु को अईसोलेशन में रखा जाना चाहिए था । दरियाई घोड़े का प्राकृतिक वातावरण बेहद अलग किस्म का है । दक्षिण अफ्रीका के देशों में इसके प्राकृतिक आवास में इसे मगरमच्छ जैसे जीव के साथ साझा होकर अपना जीवन पानी और जमीन पर बिताना होता है । वहां जब यह बच्चे पैदा करते हैं तब बच्चे कि सुरक्षा के लिए यह बड़ी ही आक्रामक हो जाती है किसी भी जीव को वह अपने तथा बच्चे के समीप बर्दाश्त नहीं करती है । मगरमच्छ से मुकाबले कि अनेकों घटनाएं वीडियो में दर्ज हैं । इन्दोर चिड़ियाघर के अधिकारी चिड़ियाघर से कमाई की ताक में रहते हैं और उन्हें वहां रखे गए जीवों के बारे में पर्याप्त जानकारियाँ भी हैं एसा महसूस नहीं होता । एक हिप्पो की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त जगह नहीं होने के बावजूद चिड़ियाघर को फ्रेंडशिप एक्सचेंज में मिले प्राणी की देख रेख का जिम्मा सौपा जाना भी संदेह के घेरे में है । वन्य जीवों के लिए कार्य करने वाली संस्थाए इन्दोर में निश्चित होंगी मगर अब तक उनकी चुप्पी देखकर हैरानी होती है ।
जैसा की मुझे सूत्रों से पता चला उनके अनुसार दरियाई घोड़े को विशिष्ट आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास भी हुआ है । हिप्पो द्वारा प्रजनन की ख़बरों को उछाला गया है। समाचार का केंद्र बनाने का प्रयास हुआ है । चिड़ियाघर प्रशासन इन बातों को नकारता है । उनके अनुसार हिप्पो को पर्याप्त जगह उपलब्ध है । शेल्टर रूम भी सामान्य है । प्रभारी अधिकारी का यह बयान उचित नहीं लगता है । जू अथोरिटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा यहाँ का निरिक्षण ही इन सारी विसंगतियों से पर्दा हटा सकेगा ।
हिप्पो भारत के चिड़ियाघर में रखे जरूर गए हैं मगर उनके लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय नियमो का पालन हमारे लिए जरूरी था । इन नियमों का पालन नहीं हुआ है जो कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने हमें शर्मसार करने के लिए पर्याप्त है ।
जू से सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर इस बाबत कार्यवाही होनी चाहिए । इस बात की वकालत बर्ड्स वाचिंग ग्रुप भी करता है।

रविवार, 3 अक्तूबर 2010

उत्तर

गुजरात
नीलगिरी लंगूर
रिवर डॉल्फिन
लेह
ग्लोबल वार्मिंग
अल्ट्रा वोइलेट रेज़
कार्बन डाई ओक्साईड
३३%
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ( घोडावन/सोन चिरैया)
चिपको
पीपुल्स फॉर एनिमल्स
काजीरंगा
डॉ सालिम अली
उत्तराखंड
हेमिड्स हाईट
पोलर बीयर
मंगोलिया
कच्छ
महासीर
बारहसिंगा

क्विज़ क्वेस्शन पेपर

१ सिंह भूमि किसे कहते हैं?
.............................................................
२ लंगूर की यह प्रजाति एक भारतीय पर्वत को प्रतिध्वनित करती है?
..............................................................
३ भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी इसे घोषित किया गया है?
.............................................................
४ इस साल की बारिश मे तबाह हुए भारतीय शहर का नाम क्या है?
.............................................................
५ बारिश के बदलते जारहे पैटर्न के लिए हम इसे दोषी मानते हैं?
.............................................................
६ ओजोन लेयर इसे रोकने का काम करती है?
.............................................................
७ ग्रीन हाउस ईफेक्ट के लिए इसे सबसे बड़ा कारण माना जाता है?
.............................................................
८ पर्यावरण की द्रष्टि से कितने भू-भाग पर वन होना चाहिए?
.............................................................
९ राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम लिखो?
.............................................................
१० सुन्दरलाल बहुगुणा जी द्वारा किए गए आन्दोलन का नाम क्या है?
.............................................................
११ मेनका गांधी जी के बनाए संगठन का नाम लिखिए ?
.............................................................
१२ आसाम का यह संरक्षित वन विश्व विख्यात है?
.............................................................
१३ इनका जन्मदिन पक्षी दिवस के रूप मे मनाया जाता है?
.............................................................
१४ राजाजी नेशनल पार्क इस प्रान्त मे है?
.............................................................
१५ इन्हें भारत का जल पुरुष कहते हैं?
.............................................................
१६ याददाश्त बढाने वाली बूटी का नाम क्या है?
.............................................................
१७ विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर है?
.............................................................
अब कुछ अपना आस पास से :
१८ अंतर राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
.............................................................
१९ रतलाम जिले मे संरक्षित प्रजाति की इस मछली का नाम क्या है?
.............................................................
२० मध्य प्रदेश के राज्य पशु का नाम लिखो?
.............................................................
विस्तार पुर्वक उत्तर लिखिए :
1 पर्यावरण सुधारने के लिए हमें क्या क्या प्रयास करने चाहिए?

रविवार, 15 अगस्त 2010

स्वतंत्रता दिवस, वृद्धाश्रम में पुस्तक विमोचन कर मनाया

देश की स्वतंत्रता के लिए महात्मा गांधी ने जो संग्राम किया उसके मूल सिद्धांत आज भी ज्यों के त्यों हमारे लिए लाभकारी हैं । स्वतन्त्रता संग्राम सत्य अहिंसा और प्रेम के आधार पर लड़ा गया । ये तत्व जीवन में उतारना वृद्धजनो के लिए तो और भी अनिवार्य हैं । वृद्धावस्था को उत्साह पूर्ण बनाए रखने में एक दुसरे की सहायता करना और प्रसन्न होना आवश्यक है । उक्त बातें रोटरी सेन्ट्रल द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय विरयाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में वरिस्थ साहित्यकार श्री सत्यनारायण जी भटनागर ने कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष विनोद मूणत ने की।वृद्धाश्रम के निवासियों के हाथों श्री भटनागर जी के लेखों का प्रकाशित संकलन " संकट की घडी में मुस्कुराने का आनद लीजिये का विमोचन कराया गया।अन्तः वासी भीम सिंह ने भजन प्रस्तुत किया । स्वतंत्रता संग्राम के संस्मरण इस अवसर पर याद किये गए ।क्लब अध्यक्ष एवं सचीव ने वृद्धाश्रम में भोजन के अतिरिक्त मिठाई का वितरण किया । कार्यक्रम में क्लब के अशोक गाँधी , अशोक गंगवाल , श्याम जी विन्चुरकर , राजेश जैन आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमेन राजेश घोटीकर ने किया जबकि आभार प्रदर्शन क्लब सचिव पंकज बिलाला ने व्यक्त किया ।