सोमवार, 12 जनवरी 2009

रोटरी अधिवेशन २००९

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे रोटरी मंडल ३०४० का २५ वां अधिवेशन संपन्न हुआ । मंडल अधिवेशन के अतिथि महामहिम राज्यपाल डॉ बलराम जाखड , के पी एस गिल , रजत शर्मा एवं रोटरी डाईरेक्टर अशोक महाजन थे। दो दिवसीय इस अधिवेशन मे अन्तर राष्ट्रीय अनुदेशों , मंडल सम्बंधित कानूनी प्रस्तावों, मनोरजन एवं २०११-२०१२ के मंडलाध्यक्ष के चुनाव आदि कार्यक्रम संपन्न हुए । चुनावी प्रक्रिया मे भाग लेने का तथा वोट गिनती मे क्लब उम्मीदवार के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित होने का अवसर मुझे मिला था जो नया अनुभव रहा ।
श्री गिल का संबोधन आतंकवाद से जुड़ा था और पहली बार इस विषय पर मंडल मे कोई वक्ता संभाषण का यह आयोजन था। २६/११ के बाद हुए इस आयोजन के प्रति अच्छा रुझान देखने मे आया ।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2009

नव वर्ष अभिनन्दन

हिजरी
मिसरी
इसवी
के
नव वर्ष
की
सभी को
हार्दिक शुभ कामनाएं


नए साल मे सींचे
नित नए प्रकल्प