शुक्रवार, 27 जून 2008

तपती धरती पर


छत्र घनत्व को तरसती दुनिया कहती वृक्ष चाहिए।

सन्देश चित्र से ..........

क्लब की पर्यावरण पिकनिक

क्लब द्वारा पर्यावरण पिकनिक का आयोजन सत्र ०७-०८ के अंतिम दिन २९ जून को किया जा रहा है। सैलाना स्थित खरमोर अभयारण्य मे उक्त पिकनिक का आयोजन वर्षा के आगमन को उल्लासित स्वरुप प्रदान करने के लिए होगा।

गुरुवार, 26 जून 2008

रोटरी शेयर्स प्रिज़र्व प्लेनेट अर्थ अवार्ड प्रदान


रोटरी मंडल 3040 ने वसुंधरा संरक्षण के लिए एक प्रतियोगीता का आयोजन मंडल सभापति वसुंधरा संरक्षण रोटे राजेश घोटीकर के निर्देशन में किया। रोटरी शेयर्स प्रिज़र्व प्लेनेट अर्थ अवार्ड इस आयोजन के विजेता को प्रदान किए गए । मंडल अधिवेशन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर आई पी आर रोटे पांडुरंग शेट्टी ने उक्त पुरस्कार क्लब अध्यक्षों के माध्यम से विजेताओं को पहुंचाएं । चित्र में बाएं से मंडल सभापति वसुंधरा संरक्षण रोटे राजेश घोटीकर , मंड्लाध्यक्ष रोटे किर्तिकांत शेठ , श्रीमती शेठ , आर आई पी आर रोटे पांडुरंग शेट्टी , मनोनीत मंड्लाध्यक्ष रोटे आलोक बिल्लोरे क्लब अध्यक्ष रोटे कौल्हेकर को अवार्ड प्रदान करते हुवे दिखाई दे रहे हैं।

प्रीज़र्व प्लेनेट अर्थ




रोटरी अंतर-राष्ट्रीय द्वारा धरती बचाने का आव्हान है।
विश्व प्रकृति निधि का सन्देश इस नज़र से

पानी बचाएँ


धरती पर पीने का पानी मात्र दो प्रतिशत ही है।

पानी बचाएँ , जीवन बचाएँ।